अकीदत के साथ मनाया गया मुहर्रम का त्योहार

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। थाना क्षेत्र में कोवीड-19 का पालन करते हुए शुक्रवार को मुहर्रम का त्योहार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सकुशल मनाया गया। क्षेत्र के ताजियादारों ने शासन के आदेश का अनुपालन करते हुए अपने घरों में ही मोहर्रम का त्योहार मनाया। सभी ताजियादारों ने हज़रत इमाम हसन और हज़रत इमाम हुसैन की याद में कर्बला से मिट्टी लाकर उसे अपने घरों के सामने बने चौक पर रखकर पूरी रात गम में मातम किया और फातेहा-दुरुद पढ़ा। क्षेत्र के बभनी,बडहोर, पोखरा, बचरा,बरवाटोला, करमघट्टी,डूमरहर और चपकी में सभीदाजियादारों ने अपने अपने घरों में ही यकिदे के साथ मोहर्रम का त्योहार मनाया। मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने में बभनी अंजुमन कमेटी के सदर अब्दुल कुद्दुश ने अंजुमन कमेटी व नौजवान कमेटी के सभी ओहदेदारों के साथ-साथ सभी बभनी के आवाम का शुक्रिया अदा किया साथ ही बभनी के सभी नमाजियों व आवाम ने कब्रिस्तान की साफ-सफाई में लगे नौजवानों व नौजवान कमेटी के ओहदेदारों की सराहना किया। कब्रिस्तान के साफ़ सफाई में नौजवान कमेटी के असलम, फिरोज़, अख्तर,लड्डू , एजाज,सद्दाम, शहनवाज, नौशाद, पप्पू, इम्त्याज, इकराम, निजामुद्दीन, मकल्लू,आदि लोगों ने सहयोग किया। साथ ही मोहर्रम के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आये।

Translate »