भाजपा बूथ अध्यक्ष को मारना गुरमा पुलिस को भारी पड़ा
कार्यकर्ताओं ने किया वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग जाम ।


एस डी एम और सीओ पहुचे थाने ।
चोपन / सोनभद्र(अरविन्द दुबे) चोपन थाना के गूरमा चौकी इंचार्ज और उनके दो सिपाहियों द्वारा गुरमा बूथ कर्मी को मारने से क्षुब्ध भाजपाइयों ने थाने को घेरा लेकिन बात नही बनने पर भाजपाइयो ने राजमार्ग जाम कर दिया । करीब घण्टे भर जाम सड़क को पुलिस उपाधीक्षक ने इस बात से छुड़वाया कि वार्ता करके समस्या का समाधान निकाला जाएगा । सुरेंद्र मिश्र भाजपा ओबरा बिधान सभा विस्तारक ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए पहले तो थाने के पास जमीन पर बैठ गए लेकिन बाद में बात नही बनते देख कार्यकर्ता मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । भाजपा कार्यकर्ताओं का एक ही स्वर में कहना था कि तत्काल चौकी इंचार्ज को बर्खास्त किया जाये लेकिन पुलिस जाँच कर कार्यवाही पर अड़ी रही । भाजपाईओ का आरोप है कि इंस्पेक्टर चोपन का भी ब्यवहार संतोष जनक नही है । लोगो ने बताया कि धरने पर बैठे भाजपाइयों से इंस्पेक्टर ने यह कह कर चले गए कि आज हत्या के आरोपी की पेशी होनी है लिहाजा अभी थोड़े देर बाद वार्ता करेंगे इससे भाजपाई और भी नाखुस हो जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारेबाजी करने लगे । काफी देर तक चले वार्ता के बाद पुलिस उपाधीक्षक सदर के आश्वासन पर भाजपाई माने तब जाकर मामला शांत हुआ ।
इस मौके पर संजीव त्रिपाठी , सुनील सिंह रंजना सिंह ,महेंद्र केशरी, रंजना सिंह ,विकास चौबे, धर्मेंद्र जायसवाल, मनीष त्रिपाठी समेत सैकड़ो की तादात में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »