
कोन/सोनभद्र
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व प्रभारी आदरणीय प्रियंका गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ पर 19अगस्त से 21 अगस्त तक 75 घण्टे तक जय भारत जनसंपर्कअभियान के तहद आज पुर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का मनाया जन्मदिन।रामगढ न्याय पंचायत में पंचायत भवन पर नगर काग्रेस कमेटी कोन आनन्द जायसवाल व न्याय पंचायत रामगढ सतीश भाटिया जिला सचिव राजनाथ कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया वही काग्रेस कमेटी के जिला सचिव राजनाथ कुशवाहा ने सरकार पर जमकर प्रहार किया व सरकार विरोधी नारे लगाए।नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल ने प्रियंका गांधी के द्वारा भेजेगये 75वा स्वतंत्रता दिवस के बधाई पत्र शिक्षामित्र,ग्रामप्रधान,क्षेत्रपंचायत सदस्य,व गांव के सम्मानित लोगो को वितरित किया गया। कोन ब्लॉक अध्यक्ष मदन गुप्ता ने बागेसोती में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्मदिन मनाया व क्षेत्र के सम्मानित प्रतिनिधि को सम्मान पत्र वितरित किया।वही जिला महासचिव विनयकान्त चतुर्वेदी ने मिट्टहिनियाना में जन्मदिन मनाया व घर -घर सम्पर्क किया सभी पदाधिकारियों ने अपने -अपने गाँव मे जाकर काग्रेस के नीति के बारे में बताया व हर घर के लोगो से समस्या सुनी व नोट कर के जिला अध्यक्ष के यहाँ भेजा।बहुत गांव में अभी विद्युतीकरण नही हुआ कई गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। सडक़,बिजली,सबसे अधिक किसानों ने बताया उन्हें खाद बीज नही मिल रही हैं जिससे हमारी फसल नुकसान हो रही हैं।कोन लैम्पस पर चिन्हित लोगो को मिलरहा हैं हम गरीब किसान को कोई नहीं देता लेम्प्स का चक्कर लगाकर थक गए। जिसे काग्रेसीयो ने अपने स्तर से समाधान करने कोशिश करेने का अस्वासन दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal