जल्द बदमाशों को पकड़ घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा- एसपी

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो बदमाशों की तस्वीर हुई वायरल

सोनभद्र: सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित रोडवेज डिपो के पास से बुधवार को बदमाशों ने हिंडाल्को के रिटायर्ड कर्मचारी से 50 हजार रुपये छीन लिए तथा दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पर एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी

कैमरे की फुटेज में दो बदमाशों की तस्वीर कैद हुई है इसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरपालपुर गांव निवासी पीड़ित कमला प्रसाद ने तहरीर देकर अवगत कराया है कि बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक रॉबर्ट्सगंज से पचास हजार रूपये अपने खाते से निकाले। बैंक से रुपये लेकर पैदल रोडवेज बस स्टैंड के रास्ते से जा रहे थे। रास्ते में दोपहर बाइक सवार दो युवक रुपये से भरे झोले को लेकर फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि बाइक चलाने वाला हेलमेट और पीछे बैठा युवक गमछे से मुंह बांधा था पीछे बैठे युवक ने ही रुपये से भरा झोला छीना। उधर, छिनैती की खबर

मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग शुरू हो गई। एएसपी विनोद कुमार, सीओ राजकुमार त्रिपाठी और कोतवाल सुबाष राय घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित से पूछताछ करने के साथ बदमाशों की तलाश में जुट गए। कुछ ही देर बाद एसपी पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एसपी ने एएसपी और सीओ की अगुवाई में पांच टीमें घटना का खुलासा करने के लिए लगा दिया। एसपी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द बदमाशों को पकड़ कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Translate »