
बीजपुर (सोनभद्र) मंगलवार की सायं लगभग 5 बजे स्टेज-1 यूनिट 2 में स्विच ट्रिप होने की वजह से स्पार्क पैदा हुआ उससे आसपास की केबल ने आग पकड़ ली जिसकी वजह से स्टेज-1 में आग लग गई। एनटीपीसी के अधिकारियों ने तुरंत फायर टेंडर को सूचित किया।सूचना पर पहुचे फायर के 03 फायर टेंडर गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और उप कमांडेंट सीआईएसएफ प्रदीप कुमार और फायर के सहायक कमांडेंट देवचंद मौके पर पहुंचे और तुरंत आग को काबू में पाने के लिए ऑपरेशन चलाया गया । फायर टेंडर एवम फायर स्टाफ के त्वरित कार्यवाही से आग को जल्दी ही काबू में पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नही हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal