*राजस्व विभाग से अवरुद्ध मार्ग की हुई नापी
कोन/सोनभद्र-कोन विंढमगंज पर कचनरवा बाजार की सड़क व नाली की स्थिति खराब होने से लोगो को आवागमन में परेशानी को देखते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने राजस्व विभाग व पंचायत विभाग को आदेश देकर कचनरवा पहुचे वही कचनरवा बाजार की सड़क व नाली की स्थित देख सड़क निर्माणकर्ता कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता भरत लाल को फटकार लगाई वही तहसीलदार सुनील सिंह को आदेश दिया कि सड़क के दोनों पटरी व पूरी सड़क की नापी कराइये ताकि कचनरवा बाजार की सड़क सीसी का प्रस्ताव भेजा जा सके वही सदर विधायक ने कहा कि कुछ सड़क पंचायत विभाग की है वही
मौके पर मौजूद खण्ड विकास अधिकारी सुनील सिंह को निर्देश दिये कि जो भी पंचायत विभाग की नाली की समस्या को तत्काल सफाई करा कर निदान करे वही कोन ग्राम पंचायत में दोनों तरफ ढक्कनदार नाली निर्माण कराया जाएगा वही ग्राम पंचायत पडरक्ष के टोला सरैया में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग को सरकार आवास दिया है लेकिन नदी किनारे होने के वावजूद हमलोग साइकिल से बालू लाने पर वन विभाग के दरोगा जेल भेजने की धमकी देता है जिससे हमलोग का आवास नहीं बन पा रहा है वही राशन के लिए 10 किलोमीटर दूर भालुकुदर जाना पड़ता है जिसका निदान कराइये वही टोला पर कोई भी जूनियर हाई स्कूल नहीं होने से बच्चों को दूर जाना पड़ता है ग्रामीणों ने कुछ हेंडपम्प खराब है व कुछ में पानी नही है जिसको तत्काल खण्ड विकास अधिकारी को मरम्मत की निर्देश दिया इस मौके पर प्रभास पांडे,डबलू,शिव कुमार,सहायक विकास अधिकारी पंचायत कांशीराम ठाकुर,ग्राम विकास अधिकारी शुभम सिंह,राजनरायन भारती,सुनील कुमार आनन्द जी मौजूद रहे