
संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क(सोनभद्र) पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत के जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन द्वारा आचार्य श्री बाल कृष्ण जी के जन्मदिन के शुभ अवसर से ही वृक्ष लगाने और धरती को सजाने के साथ साथ योग और आयुर्वेद के गुण द्वारा जड़ी बूटी के सही उपयोग करने का तौर तरीका बताया जाता है यह एक अभियान चलाया जा रहा है पतंजलि योगपीठ सोनभद्र के युवा भारत के जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन के द्वारा और आज शनिवार को चुर्क क्षेत्र के रौप के प्रधान प्रतिनिधि श्री इन्द्रजीत यादव को वृक्ष देकर धरती का श्रृंगार करने के लिए प्रेरित किया और साथ में ग्राम के विशिष्ट अधिवक्ता श्री पंकज यादव और युवा अधिवक्ता श्री अनुराग पटेल और समाज सेवी युवा श्री विश्वास दबे ,विजेंद्र ,अमन, तथा अनेकों भाइयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और वृक्ष लगाए धरती सजाए एवं प्रदुषण को शुद्ध रखने वाले अभियान का हिस्सा बने।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal