मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में प्रवक्ताओ व सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।वाराणसी के नवनियुक्त 12 प्रवक्ता एवं 75 सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया वाराणसी। जनपद के नवनियुक्त 12 प्रवक्ता एवं 75 अध्यापकों को उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को कमिश्नररी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए। अपने संबोधन में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा की योगी सरकार में जीरो करप्शन के साथ योग्यता पर नियुक्तियां हुई है। शिक्षक की राष्ट्र व समाज के निर्माण में अहम भूमिका है। एक शिक्षक अपनी सेवा काल में हजारों युवाओं/विद्यार्थियों का निर्माण करता है। विद्यालय को सजाने, संवारने व अच्छा वातावरण बनाने में शिक्षक बड़ा योगदान कर सकता है। प्रदेश की कायाकल्प योजना में सरकारी स्कूलों की स्थिति कॉन्वेंट जैसी बन गए हैं। वाराणसी की प्रतिमा सिंह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रवक्ता पद की नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराएं।जबकि कमिश्नरी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रवक्ता पद पर नवनियुक्त अपर्णा शुक्ला, अवधेश कुमार सिंह, संजय आनंद, प्रतिमा सिंह, भरत कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार, महेंद्र सिंह, शुभम, पदमश्री, धनंजय कुमार वर्मा, शमा परवीन एवं पूजा यादव शाहिद 75 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराए गए। नियुक्ति पत्र प्राप्त करते इनके चेहरे खिल उठे।।

Translate »