सोनभद्र। स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर लाइफ केयर हॉस्पिटल उरमौरा रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र पर गरीब, आदिवासी क्षेत्र के
25 मरीजो को निःशुल्क परामर्श दिया गया।
बताते चले कि रॉबर्ट्सगंज मुख्यालय पर उरमौरा में स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल में डॉ0 प्रमोद प्रजापति हड्डी रोग विशेषज्ञ व डॉ0 रेखा प्रजापति स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञय द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनपद के अति दुरूह आदिवासी क्षेत्र रामपुर बरकोनिया,चिचलिक,पनौरा जैसे इलाको से आये गरीब,आदिवासी लोगो को निःशुल्क परामर्श दिया गया।
जनपद सोनभद्र में अच्छे हड्डी हॉस्पिटल के अभाव में लोगो को इलाज के लिए वाराणसी जाकर लाखो रुपये खर्च करना पड़ता था ,जिसको देखते हुए डॉ0 प्रमोद प्रजापति हड्डी रोग विशेषज्ञ के नेतृत्व में
लाइफ केयर हॉस्पिटल खोला गया जो आधुनिक टेक्नालॉजी से परिपूर्ण है ऐसे में यहां पर घुटने के दर्द से आराम बिना घुटना बदले पीएफओ सर्जरी द्वारा घुटने का सफल इलाज कम खर्च करने पर ही उपलब्ध है,इसके साथ ही हड्डी रोग से संबंधित सभी प्रकार की ऑपरेशन व इलाज की सुविधा योग्य प्रशिक्षित,अनुभवी डॉक्टरों द्वारा देने की भी सुविधा उपलब्ध है।
संपर्क सूत्र-

Mo-8318481109
Mo-9621095078
Mo-8858226073