ओबरा नगर पंचायत द्वारा ‘अमृत महोत्सव’ का कार्यक्रम सम्पन्न

ओबरा(सतीश चौबे)
आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अगले चरण का आगाज नौ अगस्त से प्रारंभ हो गया है। यह विशेष अभियान 16 अगस्त तक पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम भव्य समारोह पूर्वक आदेशित एजेंडे के अनुसार मनाये जाने का निर्देश दिया गया गया है।कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ओबरा नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष प्रानमती देवी व अधिशासी अधिकारी अमित सिंह के नेतृत्व में जनमानस के साथ राष्ट्रगान कार्यक्रम किया गया।अधिशासी अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि आजादी का इतिहास बताने वाली ऐतिहासिक फिल्मो को बड़ी एलईडी स्किन के माध्यम से प्रमुख स्थलों पर बुधवार को इसका प्रसारण कराया जाना है।
वही आगामी कार्यक्रम में निकाय स्तर पर विभिन्न्न आयु वर्गो की चित्रकारी प्रतियोगिता व विभिन्न संगठनों व जनप्रतिनिधियों की बैठक करके जनता को जागरूक करने सहित बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए सरकार की ओर से कार्ययोजना तैयार की गई है।इस दौरान नगर पंचायत बाबू चन्द्रमणि सिंह,सभासद राहुल श्रीवास्तव,अनुज वर्मा,बिंदु कनौजिया,संतोष सिंह,सौरभ अग्रवाल,नीरज भाटिया,विनय सिंह,विप्लव सिंह,चंदू यादव,शुभम,संतलाल आदि उपस्थित रहे।

Translate »