दुद्धी/समर जायसवाल
कोतवाली क्षेत्र के नगवा गांव के कनहर नदी में रविवार दोपहर स्नान करने गई वृद्ध महिला कनहर नदी में डूब गई थी जो शाम तक नहीं मिली थी जिसे खोजने के लिए सोमवार को सुबह से गोताखोरों ने कनहर नदी में काफी दूर तक डूबी महिला का खोज बिन किया गया लेकिन आज शाम तक डूबी अधेड़ महिला का पता नहीं चल पाया,डूबी महिला का कोई पता नहीं चल सका मौके पर सुबह पहुंची पुलिस ने भी शव को ढूंढने में गोताखोरों की मदद की। लोगों का मानना है कि कनहर नदी में नहाते समय पैर फिसलने के साथ बीच धारा ने चली गई और पहाड़ी नदी होने के कारण तेज पानी के बहाव के चलते अधेड़ महिला पानी के तेज बहाव में कहीं वह कर सोन नदी में चली गई होगी जिसे खोजने में गोताखोरों को काफी परेशानी हो रही है और डूबी अधेड़ महिला का नदी में कहीं खोजने के बाद भी पता नहीं चल पा रहा है वैसे पुलिस गोताखोरों के साथ खोजबीन में लगे हुई समाचार लिखे जाने तक महिला का पता नहीं चल सका है|