एसपी सगर द्वारा शिकायतों के निराकरण के लिए आगर साइबर सेल को किया गया था निर्देशित,

साईबर सेल आगर ने खोजें 2 लाख 75 हजार के गुम 15 मोबाइल फोन

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से ✍️ पत्रकार गिरिराज बंजारिया की रिपोर्ट
मो.9617717441

हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा पर साईबर सेल आगर द्वारा गुम हुए 15 एन्ड्राईड मोबाइल फोन जिनकी कीमत 2 लाख 75 हजार के खोजे गए, जिन्हे पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा 9 अगस्त सोमवार को संबंधित शिकायत कर्ताओं को प्रदान किए गए है।

आपको बता दे कि मोबाइल गुम होने की शिकायतों के त्वरित निराकरण करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा आगर साइबर सेल को निर्देशित किया गया था। जिस पर साइबर आगर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए वर्ष 2020-21 में गुम हुए मोबाइल के आवेदनों पर शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए विभिन्न स्थानों से कुल 15 नग एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद कर संबंधित को प्रदान कर दिए है।
इस सराहनीय कार्य के करने में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक सुब्रतो शर्मा, लोकेश जाटवा, प्रकाश मालवीय का विशेष योगदान रहा। तथा पुलिस अधीक्षक सगर द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु टीम को उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

जिला पुलिस एंव साइबर टीम ने की जनता से अपील-
जिला पुलिस एवं साइबर टीम ने जिले की जनता से आग्रह किया है कि गांव एवं शहर में लगने वाले हाट बाजार में मोबाइल फोन सावधानीपूर्वक सुरक्षित रखें। भीड़-भाड वाली जगह पर अपने मोबाईल सामने की जेब में लापरवाही पूर्वक ना रखें। यदि किसी व्यक्ति को कोई मोबाइल फोन लावारिस अवस्था में मिलता है तो तत्काल साइबर सेल या नजदीकी पुलिस थाने पर जमा करवाएं।

Translate »