विधायक वानखेड़े द्वारा तीसरी खेप में पेयजल आपूर्ति हेतु 9 पानी के टैंकर किये गए वितरित

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से ✍️ पत्रकार गिरिराज बंजारिया की रिपोर्ट
मो.9617717441

हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश आगर मालवा जिले के आगर विधानसभा की जंहा पर आगर से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े क्षेत्र में पेयजल समस्या को दूर करने में निरंतर आगे बढ़ रहे है। विधायक विपिन वानखेड़े द्वारा सोमवार को 9 पानी के टैंकर तीसरी खेप में आगर क्षेत्र में वितरित किए।

आपको बता दे कि विगत दिनों भी विधायक वानखेड़े द्वारा क्षेत्र में 30 टैंकर दिए जा चुके हैं। विधायक ने जो नारा दिया है बढ़ रहा आगर विकास के पथ पर को सकार करने में निरंतर प्रयास कर रहे हैं। जानकारी अनुसार क्षेत्र में विधायक द्वरा पानी के टैंकर गांव पालखेडी, बाचाखेडा़, ढाबला आंजना, कुम्हारिया पिपलोन, मांजूखेडी़, पालड़ा, बरखेड़ा पिपलोन, हामलाखेडी़, गुराड़िया बडौद आदि गांवों में वितरित किये गए है।गांव के लाभार्थी ग्रामीणजनों ने बताया कि पानी की समस्या को देखते हुए विधायक जी का सराहनीय क़दम है, इनके उपयोग से क्षेत्र वासियों को पानी आपूर्ति की समस्या दूर होगी। इस कार्य हेतु ग्रामीणजनों ने विधायक विपिन वानखेड़े का आभार माना है।

Translate »