बिजली आपूर्ति के अभाव में दो‌ दिनों से वाटर सप्लाई हुआ बन्द

नगर पंचायत की लचर व्यवस्था के कारण प्रदुषित जल पीने के लिए विवशगुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत में गुरमा विद्युत फीटर के दौरान दो दिनों से बिजली की आपूर्ति ठप हो जाने के कारण गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के लोग जहां अंधेरे में रहने के लिए विवश हुए हैं। नगर पंचायत केएस के गुप्ता नेत्रपाल पुर्व सभासद चन्दन सिंह, सिब्बु केशरी, राजकुमार इत्यादि लोगों ने बताया कि गुरमा नगर पंचायत में पीने का पानी नगरवासियों को नगर पंचायत के द्वारा बने ओवर हेड टैंक से पानी की आपूर्ति किया जाता है जो व्यवस्था काफी दयनीय स्थिति में है। आये दिन कभी बिजली कभी डीजल‌ के अभाव में पेयजल आपूर्ति बाधित रहतीं हैं। इन दो दिनों से जनरेटर में डीजल‌ के अभाव में पानी की सम्पुर्ण सप्लाई बन्द हो जाने गुरमा नगरवासी प्रदुषित जल पीने के लिए विवश हो गये है। उक्त सम्बन्ध में विभागीय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार से सेलफोन से बात कर जानकारी प्राप्त करना चाहा तो मोबाइल बंद रहा।

Translate »