रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

सोनभद्र।
जनपद-सोनभद्र *थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं में संलिप्त वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.08.2021 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ईदगाह चौराहा बभनौली के पास से 02 नफर मोटरसाइकिल चोरों *01. मनोज कुमार पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी बरकरा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 25 वर्ष एवं 02. करन उर्फ साजन कुमार पुत्र श्यामा प्रसाद निवासी बरकरा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 19 वर्ष* को चोरी की गयी 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । उनके कब्जे में मौजूद मोटरसाइकिल के विषय में पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा एक मोटरसाइकिल पल्सर बभनौली गांव के पास से चोरी किया गया जबकि दूसरी मोटरसाइकिल प्लेटिना हर्षनगर से चोरी किया गया है । बरामद पल्सर मोटरसाइकिल जिसपर नम्बर प्लेट मौजूद नहीं है थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 424/2021 धारा 379 भादवि से सम्बंधित है तथा प्लेटिना मोटरसाइकिल ( UP 64Y 4780 ) की चोरी के सम्बंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 427/2021 धारा 41/411/413 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. मनोज कुमार पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी बरकरा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 25 वर्ष ।
2. करन उर्फ साजन कुमार पुत्र श्यामा प्रसाद निवासी बरकरा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 19 वर्ष ।

बरामदगीः-
01. पल्सर मोटरसाइकिल बरंग काला एवं लाल ( नम्बर प्लेट मौजूद नहीं )
02. प्लेटिना मोटरसाइकिल बरंग काला ( UP 64Y 4780 )

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 संजीव कुमार राय, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी कांशीराम आवास, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. आरक्षी कमलेश पासवान, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4. आरक्षी अजीत यादव, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
5. आरक्षी नवीन चौरसिया, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

Translate »