बिना जाति पाति के साथ सबका साथ सबका विकास
कोन/नवीनचंद्र

चेरवाडीह कल्याण मंडप में शनिवार के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे धर्मवीर तिवारी ने कहा कि देश हित मे भाजपा ही एक विकल्प है जो राष्ट के लिए सोचती है यह पार्टी बिना भेदभाव के जाति पाति से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास के रूप में आगे बढ़ रही है आज प्रधानमंत्री मोदी जी की अगुवाई में देश ही नही विश्व मे भारत का डंका बज रहा है है बता दे कि देश हित मे कुछ आश्चर्य जनक फैसला मोदी सरकार ने लिया जो आज आजादी के बाद किसी भी पार्टी की सरकार ने बदलने की बात तो दूर सोचना तक मुनाशिब नही समझा था कुछ बाते आपके मन मे हो जो हमारे प्रतिनिधि आपकी आकांक्षाओं पर खरे नही उतरे हो लेकिन आज देश व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा हर दिन अंत्योदय की बात की जाती है यानी प्रदेश में सबसे कमजोर तबके के लोग की जीवन यापन किस

तरह से ऊपर उठे अभी करोना काल मे जितना प्रदेश में अनाज दवाइया आदि जरूरत की सामग्री आपूर्ति की गई किसी भी प्रदेश में यह व्यवस्था नही हो पाई सबसे ज्यादा प्रदेश में शौचालय का निर्माण किया गया और 2022 तक हर गरीब का घर पक्का करने का संकल्प मोदी जी व योगी जी द्वारा लिये गए है वही देश मे कोई भी भूखा न रहे इसके लिए नवम्बर तक सभी देश के गरीब लोगों को मुफ्त अनाज की व्यवस्था की गई है वही कोन मंडल के कार्य समिति की समीक्षा की गई और 2022 की मिशन में सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर प्रदेश में सरकार बनाने का आव्हान किया इस बैठक में कुशुम शर्मा,शंशाक शेखर मिश्रा,प्रभास पांडे,शुशील चतुर्वेदी ने पार्टी की नीतियों पर प्रकाश डाला वही इस बैठक में मुख्य रूप से राकेश तिवारी,डबलू,विनोद महाजन, विनोद गुप्ता,मंजू देवी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील जायसवाल ने किया संचालन विद्यानन्द तिवारी ने किया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal