समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| डीसीएफ कालोनी स्थित गोंडवाना भवन से आज दोपहर सपाइयों ने पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड व विधान सभा अध्यक्ष जुबेर आलम के नेतृत्व में साईक़िल यात्रा निकाला और नगर भ्रमण कर सरकार के नीतियों के खिलाफ विरोध जताया ,यह यात्रा डीसीएफ से निकलकर ,माँ काली मंदिर होते हुए जाबर पहुँचा जहां से घर घर सपा सरकार की उपलब्धियों को बताते सम्फी रेंजर की गली से होते हुए खजूरी निकला ,फिर गुप्ता जी के घर के पास से तालाब रोड़ होते हुए तहसील तिराहा निकला ,म्योरपुर तिराहे से रामनगर होते हुए कलकल्ली होकर रेलवे स्टेशन रोड होते हुए डीसीडीएफ कालोनी स्थित गोंडवाना भवन पर समाप्त हुई|जहां एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड ने कहा कि भाजपा सरकार में अराजकता चरम पर है , हर तबका परेशान है ,ग़रीबो को कोटे दुकान पर दिए जाने वाला चीनी केरोसिन तेल को बन्द कर दिया है ,ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर है और सरकार जमीनी हकीकत से दूर होकर सभी गांव को विद्युतीकरण होने की डंका पिट रही है यह तो ठीक उसी प्रकार है जैसे सरकार खुद मुंगेरी लाल का सपना देख रही है|
रसोई गैस ,डीजल पेट्रोल ,सरसों के तेल में आग लगा हुआ है जो आम लोगों के पहुँच से दूर हो गया है आवास व शौचालय बनाने के लिए बालू की किल्लत बरकरार है| विधान सभा अध्यक्ष जुबेर आलम ने कहा कि भाजपा सरकार में लूट व भ्रस्टाचार चरम पर है महंगाई के कारण लोग जिंदगी जीने की चाह छोड़ अंतिम साँसे गिन रहें है , लेकिन घबराने की बात नही है जल्द ही सपा की सरकार बनते ही प्रत्येक वर्ग के परेशान लोगों के दुखों को हरा जाएगा ,इसके लिए ग़रीबो के मसीहा अखिलेश यादव दृढ़ संकल्पित हैं| जुलूस में हरिहर यादव ,विध्वंत घसिया ,उमेश गुप्ता ,सोमारू सिंह गोंड ,कलामुद्दीन ,बुन्देल चौबे ,वीरेंद्र कुमार , फुलवार प्रधान दिनेश यादव ,कल्लन खां , बघाडू प्रधान अब्दुल्ला ,संजय यादव ,अविनाश यादव के साथ काफी संख्या में सपाई शामिल हुए|