*क्षेत्र में 51 ताजिया की निकलती थी जुलूस
*झारखंड व उत्तर प्रदेश के तजियादारो का होता है मिलनकोन/सोनभद्र- आगामी मोहर्रम व नागपंचमी त्योहार को देखते हुए बुधवार को थाना परिसर में 4 बजे पीस कमेटी की बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्राधिकारी ओबरा भाष्कर वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए त्यौहार मनाए। 2 गज दूरी मास्क है जरूरी का पालन हर हाल में आए हुए जनप्रतिनिधि व सदर, मौलाना सभी शासन के निर्देश का पालन कराना अनिवार्य है किसी भी सूरत में ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा। भीड़ भाड़ से बचें मास्क का प्रयोग अवश्य करें। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने लोगों से कहा कि अगर आप को किसी भी प्रकार की समस्या समझ में आती है तो बिना संकोच पुलिस को सूचना दे पुलिस मदद करेगी समस्या का समाधान आप और पुलिस मिल बैठे कर समाधान निकलेंगे वहीं अराजकता फैलाने वालो के साथ सख्ती से कार्यवाही होगी बैठक में मुख्य रूप से अरविंद सिंह,वसूल हसन,लक्ष्मी जायसवाल,श्याम राज,विनोद कुमार,राजिक अली,इबरार अली,इसरार अहमद,भोजराज,आदि सैकडो सभ्रांत लोग व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal