रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समय से नेमना गांव में खाली हुई सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान उपजिलाधिकारी दुद्धि रमेश कुमार के आदेश पर बुधवार को पंचायत भवन पर एक खुली बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से चयन कर लिया गया। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चयन सहायक विकास अधिकारी रवि दत्त मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह व यशवंत गौतम, ग्राम प्रधान हीरामणि देवी , एनआरएलएम रवि कुमार एवं सूचित कुमार द्वारा उपस्थित ग्राम समूहों के बीच चयन किया गया। सस्ते गल्ले की दुकान को चलाने के लिए नेमना गाँव की लक्ष्मी आजीविका समूह को चयन कर राशन दुकान का प्रस्ताव पारित किया गया
तथा दुकान की देख रेख के लिए गीता बैस को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर 6 समूहों की महिला दीदी एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि नेमना में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान वर्तमान ग्राम प्रधान हीरामणि देवी के पति गनपत गुर्जर के नाम चल रही थी चुनाव में पत्नी को ग्राम प्रधान की सीट पर जीत के बाद गनपत गुर्जर को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से त्यागपत्र देना पड़ा था तब से यह दुकान गाँव मे संचालित दूसरी दुकान विमलेश के यहाँ अटैच थी जिसका चयन महिला स्वयं सहायता समूह लक्ष्मी को किया गया है।