कोन/सोनभद्र-भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कोन विंढमगंज मार्ग की सौगात मिली थी लेकिन इस सड़क के निर्माण में कई पेच फसा कभी वन विभाग तो कभी ठीकेदार की गुडवत्ता तो कभी नाली की समस्या को लेकर ग्रामीणों व ठीकेदार में दो चार होना पड़ा वही विभाग के अधिकारियों कोन, कचनरवा, नेरूईयादमर में दोनों पटरी पर नाली निर्माण के आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण करने दिया लेकिन विभाग का आश्वासन सिर्फ कोरा रह गया और गुडवत्ता विहीन सड़क निर्माण कर ठीकेदार फरार हो गया वही इस सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों व
जनप्रतिनिधियों से शिकायत किया लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं हुई जिससे सड़क निर्माण लगभग 2 माह भी नही हुआ और कई जगह उखड़ गए यही नही कहि कहि सड़क पूरी तरह से अपनी अस्तित्व भी खो दिया वही जब बुधवार को जब पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा कचनरवा बाजार में आये तो
व्यापारियों ने अपनी समस्या पूर्व विधायक से बताई जिस पर पूर्व विधायक ने व्यापारियों व समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने मिल कर कचनरवा बाजार में श्रमदान कर सड़क का निर्माण करने लगे वही पूर्व विधायक ने सरकार की गड्डा मुक्त योजना पर भी टिप्पणी किया