आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर महिला पतंजलि योग समिति की महिलाओं ने मनाया जडी-बूटी दिवस

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- 4 अगस्त दिन बुधवार को आधुनिक युग के धन्वंतरी कहे जाने वाले आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन है जिसे पूरा भारत जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाता है। इसी उपलक्ष्य में आज महिला पतंजलि योग समिति सोनभद्र की महिलाओं ने

प्रभारी व मुख्य योग शिक्षिका अनीता गुप्ता के अध्यक्षता में जड़ी-बूटी दिवस को मनाया। योग शिक्षिका ने बताया कि अपनी देशी जड़ी बूटी अंग्रेजी फूलों से कहीं बढ़कर है जिसका हम ना तो कदर करते हैं ना तो उसके बारे में

जानकारी है हर पौधे के क्या-क्या फायदे हैं किन-किन बीमारियों में प्रयोग किए जाते हैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही साथ अन्य योग शिक्षिकाओं ममता गुप्ता, प्रतिभा सोनी, अर्चना जायसवाल, मंजू जायसवाल, संगीता, सोनी, रीना, सरिता जायसवाल

द्वारा भी जड़ी बूटी के बारे में जानकारी दी गई और पौधे वितरित किए गए। उक्त अवसर पर सभी ने आज के दिन कम से कम पांच पौधे लगाने का संकल्प भी लिया जिसमें आम, अमरूद, गिलोय, कालमेघ, एलोवेरा, सदाबहार, तुलसी, अश्वगंधा, भृंगराज, मीठी नीम, हरसिंगार जैसे गुणवान पौधों को सभी में वितरित किए गए। इस अवसर पर कीर्ति दिवेदी माधुरी अग्रहरी रितु सरोज शिवानी कंचन प्रगति दुर्गा देवी अनीता गुप्ता संगीता सोनी मनोरमा चतुर्वेदी, अंशु अग्रहरी, गीती जायसवाल आदि योगी बहने सम्मिलित रही।

Translate »