दुद्धी/ सोनभद्र| मोदी जी जो झूठ बोलते है उसके सामने अखिलेश जी का सच आपके सामने खड़ा है ,यहां प्रदेश व केंद्र में भाजपा सरकार होने के बावजूद दो -दो मंत्री व भाजपा का पूरा संगठन लगने के बाद भी यहां के शिक्षित समुदाय समाजवादी पार्टी पर विस्वास जताते हुए हमें एमएलसी जीताकर 8 जिले का नेता बनाया है जो दिखाने के लिए काफी है कि हमारा संगठन सब पर भारी है , बतौर जनप्रतिनिधि मैने विधान परिषद में यहां की बहुत सारी क्षेत्रीय मुद्दा उठाया है ,चाहे वह स्थानीय कलकारखानों 80 प्रतिशत क्षेत्रीय मजदूरों को रोजगार देने का मुद्दा हो या क्षेत्र में तड़ित चालित
लगवाए जाने की|या दुद्धी को जिला बनाने की| अब विधान सभा चुनाव नजदीक है आपको यह ध्यान रखना है कि आगे का विधान सभा चुनाव से पूर्व हम सब को बीच मे लड़ाने की कूट रचना रची जाएगी ,ये बीजेपी वाले बहुत चालाक प्रवृति के लोग है आपको सतर्क रहना है| आगामी विधान सभा चुनाव के लिए अभी से ही एक एक कार्यकर्ता कमर कस ले और मतदाताओं को सपा की योजनाओं को बताएं, प्रदेश में सपा सरकार की चली योजनाओं के बदौलत ही आज आमजनमानस का हित सध रहा है| उक्त बातें सपा एमएलसी ( स्नातक कोटा) आशुतोष सिंह ने दुद्धी में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ता को स्वागत सम्मलेन व मासिक बैठक में कहा |
पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड ने कहा कि इस शासन सत्ता में कोई ऐसा वर्ग नही है जो परेशान हाल ना हो ,आज स्थिति यह है कि प्रत्येक वर्ग यह सोचता है मो कैसे इस शासन तंत्र से छुटकारा मिले , भाजपा के सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आज सारी पार्टियां मौन है ,किसानों के मुद्दे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चिंतित है,उनसे प्रदेश के लोगों की दुर्गति देखी नहीं जा रही है| उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने पर जोर दिया और आगामी विधान सभा चुनाव में अभी से ही लग जाने की बात कहीं|
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को पटवध गांव में मनाया जा रहा है जहाँ ज्यादा से ज्यादा आदिवासी शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे|इस दौरान विभिन्न पार्टियों को छोड़कर सपा का दामन थामने आये दर्जन भर लोगों को मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा व पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड सपा का सदस्यता ग्रहण कराया|
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिहोर यादव ,श्यामबिहारी यादव , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ,जुबेर आलम ,केदार यादव ,बुन्देल चौबे ,कलामुद्दीन सिद्दकी ,गौस मुहम्मद खान ,नकचेदी यादव , वीरेंद्र कुमार ,दिनेश यादव (विधान सभा अध्यक्ष युवजन सभा),दीपक जौहरी ,मुजीब भाई ,आशीष गुप्ता , अभिनव जायसवाल,विशाल जायसवाल ,रामप्रवेश कुशवाहा ,आरपी श्रीवास्तव,विध्वंत घसिया ,रमेश यादव ,जगत गुरुजी ,विमलेश कुशवाहा ,फतेह मुहम्मद खान मौजूद रहें|