म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड सैकड़ो गांव की बिजली आपूर्ति पिछले 20 घण्टे से पूरी तरह बे पटरी हो गयी है आलम यह है कि उपभोक्ताओं के घर मे लगे इन्वर्टर व मोबाइल शो पीस बन कर रह गए है। उपभोक्ता सोनाबच्चा अग्रहरि,सुनील कुमार,राजू केशरी, प्रवीण अग्रहरि,राजन सिंह,नशिम का कहना है कि सरकार ने मिट्टी तेल बन्द

कर दिया है मिट्टी तेल बन्द होने से मोमबत्ती इन दिनों सहारा बना हुआ है रात में अंधेरा होने के कारण जहरीले जन्तुओ का भय बना रहता है। ग्रामीणों कहना है कि पिछले 24 घण्टे से मूसलाधार बारिश से जहाँ एक तरफ जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है विद्युत विभाग मौन साधे हुए है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिपरी फीडर से म्योरपुर फीडर,नधिरा,बभनी,व बीजपुर फीडर को जाने वाली 33 हजार के पोल पर इतना घटिया उपकरण लगाए गए है जिस कारण इन क्षेत्रो में अगर थोड़ी बारिश

हो जाये या बिजली कड़क जाए तो इंसुलेटर पंचर हो जाता है या अर्थ फाल्ट हो ही जाता है जिस कारण हम उपभोक्ताओं को एक से दो दिन तक पुनः बिजली आपूर्ति के लिये इन्तजार करना पडता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस जटिल समस्या पर आकृष्ट कराते हुए तत्काल इस समस्या को दूर करने की मांग की है। इस मामले में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता टी.आर गौतम ने बताया पिपरी से आने वाली 33 हजार की लाइन जंगली रास्ते से आई है जिस कारण पेड़ों के टहनियों के टकराने से या आकाशीय बिजली गिर जाने से फाल्ट हो जाती है बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर लग फाल्ट को ढूंढ रहे है दोपहर तक विजली आपूर्ति बाहाल कर दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal