उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नाम जिला जज को सौंपा पत्रक

ओबरा स्थित एडीजे कोर्ट के उद्घाटन भूमि पूजन कार्यक्रम में पधारे माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मा0 मुख्य न्यायमूर्ति एवं प्रशासनिक न्यायमूर्ति को पहुँचाई क्षेत्र की आवाज

दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- वाह्य न्यायालय दुद्धी में बने विभिन्न न्यायालय भवनों में विभिन्न न्यायिक अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर आज दुद्धी बार के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता के अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल आज ओबरा में एडीजे कोर्ट के भूमि पूजन में पहुँचकर वहां आये उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व प्रसाशनिक न्यायमूर्ति को वाह्य न्यायाल दुद्धी के विभिन्न समस्यायों को अवगत कराया तथा जिला जज के माध्यम से यहां की समस्यायों व विभिन्न न्यायालयों में न्यायिक अधिकारियों की तैनाती की मांग को लेकर पत्र सौंपा| दिये पत्रक में अवगत कराया कि सोनभद्र जिला मुख्यालय से तहसील दुद्धी स्थित वाह्य न्यायालय 80 किमी दूर उत्तरप्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित है ,जहां गरीब वादकारियों के हित में माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक शासनादेश के अनुपालन में वाह्य न्यायालय दुद्धी में एक अपर जनपद न्यायधीश व एक अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट स्तर के न्यायालय / कोर्ट की स्थापना की गई है ,जिसके लिए मानक के अनुरूप उपलब्ध कोर्ट रूम / इंफ्रास्ट्रक्चर का भी न्याय प्रसाशन को हस्तानांतरण करने की प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं की पूर्ति भी जनपद न्यायधीश सोनभद्र के आलोक में की जा चुकी है ,किंतु स्थापित किये गए उक्त न्यायालयों में चूंकि पीठासीन अधिकारियों का पोस्टिंग नहीं किये जाने की वजह से क्षेत्र के गरीब वादकारियों को नजदीकी न्यायलयों से सुलभ न्याय उपलब्ध नहीं हो पा रहा है|अधिवक्ताओं ने उक्त सभी न्यायालयों में शीघ्राशिघ्र पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति करने की मांग उठाई है| इस प्रतिनिधिमंडल में बार संघ के सचिव / महामंत्री प्रदीप कुमार बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय ,जितेंद्र श्रीवास्तव , धर्मवीर एडवोकेट मौजूद रहें|

Translate »