इलाज के दौरान जमीन गिरवी रखने के बाद मदद की लगाई गुहार।गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सुबचन 55वर्ष पुत्र बोधन आदिवासी बैगा निवासी पटवध टोला बीरनखाड़ी को दो माह पुर्व विषैले सर्प ने काट लिया था जो झाड़ फुक के साथ जिला
चिकित्सालय इलाज के दौरान ठिक तो हो गया था। लेकिन सर्प काटे हुए स्थान पर फोड़ा बना लिया था दो माह पुर्व सर्प से कटे स्थान से लेकर धीरे धीरे उपर तक पैर में इन्फैक्शन फैलने के साथ उपर का चमड़ा गिरने लगा। गरीब परिवार इधर उधर डाक्टरों से दवा करवाते करवाते जगह जमीन तक गिरिवी रख कर बर्वाद हो गया है। उक्त सम्बन्ध में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने गरीब परिवार उचित इलाज हेतु शासन प्रशासन समेत समाज सेवी संस्थाओं से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal