ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)कक्षा 12 के सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा के परिणाम कल जारी किए गए, जिसमें सनबीम सनसीटी (स्कूल एवं हॉस्टल) वाराणसी में पढ़ने वाली विंढमगंज, सोनभद्र की
निवासी आवृत्ति जायसवाल पुत्री विनोद जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल ने 98.4% अंक अर्जित कर सोनभद्र का मान बढ़ाया। आवृत्ति वाणिज्य वर्ग की सनबीम सनसिटी छात्रावास की छात्रा है एवं इन अंकों के साथ उसने विंढमगंज का ही नहीं पूरे सोनभद्र जिले का नाम रोशन किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal