उत्तर प्रदेश विधानसभा महिला एवं बाल विकास संयुक्त समिति के द्वारा जिला कारागार का निरिक्षण

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- उत्तर प्रदेश विधानसभा की महिमा एवं बाल विकास संयुक्त मण्डल अध्यक्ष के द्वारा 30 जुलाई दिन 11:25 से 12:20 मिनट तक जिलाकारागार का निरिक्षण के दौरान सर्वप्रथम महिला बैरिक पहुंच बन्दी महिलाओं और बच्चों रुबरु होने के पश्चात बन्दी बैरिको का निरिक्षण कर उनके ब्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली। इसके पश्चात हाता नम्बर 3 बैरिक केसाथ तन्हा बैरिक बंदियों के सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर के साथ बैरिको की साफ सफाई बागवानी चिकित्सालय शिविर का भी निरिक्षण किया। आफिस कार्यालयों के अभिलेखों सुरक्षा व्यवस्था देखने हुए जिला जेल विभागीय अधिकारियों समेत जेलर को दिशा-निर्देश देते हुए बैरक वापस लौट गयी ।
उक्त मौके पर उतर प्रदेश विधानसभा महिला एवं बाल विकास संयुक्त मण्डल अध्यक्ष सरिता भदौरिया और आई बी सिंह सेकेट्री, विधानसभा,व सुची स्मृति मौर्या विधायिका मिर्जापुर मण्ल समेत जिला के सुरक्षा ब्यवस्था के साथ आला अधिकारी भी मौजूद थे।

Translate »