समर जायसवाल
दुद्धी -ब्लॉक क्षेत्र के मूरता गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बाबा राम चलित्र स्कूल से मूरता मेन रोड तक 5.5 किमी सड़क निर्माण हो रही है लेकिन सड़क बनाने में मानकों की अनदेखी करते हुए जबरजस्त धांधली किया जा रहा है ,पुरानी सड़क से पेंटिंग को उखाड़े बगैर उस पर 40 प्रतिशत सोलिंग के साथ स्टोन डस्ट बिछाया जा रहा है,ग्रामीण धीरज कुमार, विश्वनाथ यादव , रामनाथ यादव, सुखदेव गोंड , राजकुमार गोंड,जगदीश
फागु यादव ने सड़क निर्माण में किये जा रहे धांधली की ओर डीएम का ध्यान आकर्षित करते हुए काम की जांच की मांग उठाई है ,साथ ही विभाग के जेई व ऐई की भी भूमिका की जांच की मांग उठाई है ,ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है | ग्राम मूरता के पूर्व प्रधान चंद्रदेव गोंड ने कहा कि स्टीमेट में है कि सड़क की चौड़ाई बढ़ाते हुए पुरानी सड़क को खोदकर सोलिंग की कुटाई करनी है लेकिन यहां पुराने सड़क पर नाममात्र की सोलिंग के साथ स्टोन डस्ट बिछाया जा रहा है|उन्होंने कहा कि अगर निर्माण की गुणवत्ता नहीं सुधारी गयी तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे|