म्योरपुर/पंकज सिंहप्रदेश सरकार की गढ्ढा मुक्त सड़क के दावे की पोल खोलती मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग दुर्घटना का पर्याय चुकी है ओवर लोड एवं घटिया निर्माण के कारण निर्माण के एक वर्ष के भीतर ही यह मार्ग गढ्ढो का पर्याय बन चुका है
वर्षा के कारण गद्दों में भरा पानी दो पहिया वाहन चालको के लिए दुर्धटना का सबब बन चुका है मरम्मत के नाम पर की जा रही खाना पूर्ति बेकाम सावित हो रही है। मुर्द्धवा-बीजपुर मार्ग जो गत वर्ष मुर्द्धवा से रासपहरी तक ग्यारह किलोमीटर का निर्माण कराया गया था
निर्माणकर्ता द्वारा घटिया सामग्री प्रयुक्त किये जाने एवं ओवरलोड वाहनों के संचालन से एक वर्ष के भीतर ही यह मार्ग अपनी पूर्व वाली दशा में पहुच चुका है गढ्ढा को गिट्टी और मिट्टी डाल भरा गया था जो वर्षा के कारण मिट्टी बह जाने से अपनी पुरानी दशा में पहुच चुका है। गढ्ढा युक्त सड़क से दो पहिया वाहन चालक विकास अग्रहरि,कक्कू जायसवाल,नशिम,प्रवीण अग्रहरि,मनोज गुप्ता आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द रोड़ मरम्मत की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal