अधीक्षक विहिन जिला कारागार,एक माह बाद डीडी पावर मिला जेलर को

विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की वेतन भुगतान की जगी उम्मीद।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित जिला कारागार 28 जून से मिजाजी लाल जेल अधीक्षक का स्थानांतरण हो जाने से कारागार में पुर्व में की गई व्यवस्था जहां चरमरा सी गई थी। वहीं

वृत्ति लेखा-जोखा व्यवस्था के साथ विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की भुगतान न होने से सभी की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई थी।इन तमाम समस्याओं को देखते हुए जेलर ने अपने विभागीय अधिकारियों को

अवगत करा दिया था। जिसके परिणामस्वरूप जिला कारागार का डीडी पावर अनिल सुधाकर जेलर मिल जाने से विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस एक माह बिताने के पश्चात मिल गया।
उक्त सम्बन्ध में अनिल सुधाकर जेलर ने बताया कि डीडी पावर मिल गया है दो तीन के अन्दर सभी के वेतन भुगतान उनके खाते में जमा कर दिया जायेगा। सभी सभी वृत्ति समस्याओं का भी समाधान कर लिया जायेगा।

Translate »