समाजवादी वन्स अगेन हर घर कार्यकर्ता समाजवादी झंडा अभियान पर हुई चर्चापंकज सिंह/समर जायसवालदुद्धी स्थित गोंडवाना भवन में रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई बैठक से पहले सभी सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियो का स्वागत जिला उपाध्यक्ष फरहान खान ने किया। बैठक में समाजवादी वन्स अगेन और पार्टी के हर घर कार्यकर्ता समाजवादी झंडा अभियान व पार्टी के यूथ सक्रिय हो इस पर विस्तार से
चर्चा हुई तथा मतदाता सूची में नाम बढाने के लिए सभी यूथ कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगाचार्य अजय पाठक ने कहा की वर्तमान सरकार पूर्णत फेल हो चुकी है प्रदेश की जनता महगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है इस दौरान यूथ ब्रिगेड दुद्धी के विधानसभा अध्यक्ष शिवम यादव ने कहा की उत्तर प्रदेश की जनता इस बार 2022 के चुनाव में बदलाव करने का मन बना चुकी है उन्होंने कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण रूप से बनने जा रही हैं। कार्यक्रम के प्रभारी यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष फरहान खान व समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम, गौस मोहम्मद खा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे कार्यक्रम का सचालन छात्र नेता अजय यादव ने किया। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिनव कुमार बिट्टू विशाल जायसवाल परमजीत सिंह म्योरपुर ब्लाक अध्यक्ष अर्जुन यादव जमील अहमद,पंकज यादव ,फरहान ,कपिलदेव यादव,यामीन खान,रिजवान खान, इत्यादि यूथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal