सोनभद्र। जनपद में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री मंत्री के विचारो को मन की बात कार्यक्रम का गांव गांव किया आयोजन व ग्रामवासियों के साथ प्रधानमंत्री जी के विचारों को सुना।

भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी के निर्देशन व अध्यक्षता में किसान मोर्चा द्वारा जनपद के सभी मंडलों में प्रमुखता के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के संचालन हेतु नरेंद्र मोदी एप्प के प्रत्येक मंडल संयोजकों के नेतृत्व में आज 11 बजे से माननीय नरेंद्र मोदी जी के बिचारो को सुनने व सुनाने के लिये अपने अपने मण्डलों के अलग अलग ग्रामसभावो में मन की बात का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता किया। जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त दिवेदी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के मन की बात को अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर सुने और लोगों को प्रेरित कर सुनाएं और प्रधानमंत्री जी की कही हुई बातों को अपने जीवन में उतारे एवं आत्मसात करें। ई. प्रकाश पाण्डेय घोरावल विधानसभा प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा व सयोजक घोरावल मण्डल जी ने बताया कि घोरावल विधानसभा के सभी मण्डल के मण्डल अध्यक्ष व संयोजकों ने अपने अपने मण्डल के अलग अलग ग्रामसभावो में कार्यक्रम का आयोजन करवाया। घोरावल मण्डल के खुटहनिया, तिलौली , धोवा ग्रामसभावो में ग्रामवासियों के साथ मन की बात रेडियो के माध्यम से सुनी गई। राकेश पाण्डेय शाहगंज मंडल सयोजक, अभयकांत दुबे कर्मा मण्डल सयोजक, बालेन्द्र पटेल मधधुपुर मण्डल सयोजक व मण्डल अध्यक्ष, ध्रुवकांत द्विवेदी रॉबर्ट्सगंज मण्डल सयोजक, धीरेन्द्र जायसवाल चुर्क मण्डल सयोजक, अनिल चतरा मण्डल सयोजक, चंद्र विजय पटेल नगवां मण्डल सयोजक, सुनील कुमार डाला मण्डल सयोजक, राकेश धर दुबे ओबरा मण्डल सयोजक, प्रथम श्रीवास्तव रेनुकूट मण्डल सयोजक,धर्मेंद्र शर्मा मण्डल अध्यक्ष कर्मा भाजपा व बीपीन मिश्रा मण्डल मंत्री कर्मा इत्यादि पार्टी कार्यकर्तावो ने माननीय प्रधानमंत्री जी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहभागिता किया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal