विभागीय अधिकारी साधे मौन ,प्रधान ने किया पहल।
गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित जिला कारागार का मुख्य सम्पर्क मार्ग जो मारकुंडी मुख्य राज मार्ग से जिला कारागार गुरमा लगभग 5 किमी मुख्य सम्पर्क मार्ग दो वर्षों से जगह जगह गड्ढों में तब्दील होने के साथ वर्षात में मारकुंडी मुख्य राज मार्ग से नयी बस्ती तक लगभग 500मीटर दुरी तक सड़क जल जमाव से तालाब का रुप ले लिया है। जिसकी खबर समाचार पत्रों के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी प्रमुखता से उठाया। लेकिन सम्बन्थित विभागीय अधिकारियों से जिम्मेदार लोगों ने जनहित के कार्यों को नजर अंदाज कर दिया।

लेकिन समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पहल को नवनिर्वाचित प्रधान उधम सिंह यादव मारकुंडी ने 24जुलाई से जल जमाव से पोखरे के रुप लिए पानी निकासी ब्यवस्था के साथ जगह जगह खतरनाक गड्ढों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।जो समाचार पत्रों के पहल के साथ प्रधान के जनहित के कार्यों की चर्चा का विषय क्षेत्र में बना हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal