दलित बस्ती बरवा, लाल गंज लोगों ने जिलाधिकारी से सड़क मरम्मत नाली निर्माण की मांग।
गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य बाजार से बसकटवा चोपन सम्पर्क मार्ग लगभग 8 किमी सड़क 15वर्ष पुर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग के व्दारा बनाया गया था जो इस सम्पर्क मार्ग से दर्जनों गांव जुड़े हैं।जो आज तक मरम्मत नहीं होने के कारण जगह जगह गड्ढों में तब्दील हो जाने के कारण इन दिनों सड़क समेत सलखन बरवा टोला दलित बस्ती लालगंज बस्तीयों में सड़कों पर जलजमाव के साथ बस्तियों में भी जलमग्न हो गया है। जिससे बस्तीवालो समेत राहचलना कौन कहे घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
उक्त सम्बन्ध में सलखन बरवा टोला, लालगंज टोला के लोगों ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर सड़क मरम्मत के साथ जल निकासी हेतु नाली निर्माण की मांग की है।
इस सम्बन्ध में सलखन ग्राम पंचायत के अरुण कुमार सतीश कुमार, रोहित,मंगल प्रसाद,रवि सुरेन्द्र कुमार,अजय अश्वनी गौरीशंकर इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थली निरिक्षण करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है। जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।