
पुरुषोत्तम तिवारी
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
सोनभद्र।आज दिनांक 21.07.2021 को उपाध्यक्ष महोदया द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण की गतिमान महत्वपूर्ण परियोजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना कुरुहूआ, ग्राम उंदी में गतिमान फेंसिंग कार्य एवं वृक्षरोपण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदया के साथ परियोजना अवर अभियंता एवं कार्यकारी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
निर्देशित किया गया कि कार्य की गुणवत्ता को ध्यान देते हुए कार्य को परियोजना के तय टाइम लाइन के अनुसार कार्य को कराया जाना सुनिश्चित करें। स्थल पर एजेन्सी के प्रतिनिधि को कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए गम्भीरता से लेकर मानकों के अनुसार कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। कार्य स्थल पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा गतिमान बाह्य कार्यों को अधिक संख्या में लेबर लगाकर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
परियोजनाओं की भौतिक प्रगति की वास्तविक समीक्षा हेतु उपाध्यक्ष महोदया द्वारा इसी प्रकार से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किये जाएंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal