बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)घटना वाराणसी अंबिकापुर मुख्यमार्ग के परसाटोला का।वाराणसी से विलासपुर जा रहे थे परिवार के लोग।बभनी।थाना क्षेत्र के परसाटोला मे रविवार को करीब तीन बजे बनारस से छत्तीसगढ़ जा रही फारच्यूनर कार अनियत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी।जिससे चालक बुरी तरह घायल हो गया।वही अन्य सवार लोगों को हल्की फुल्की चोट आयी।बताया जा रहा है बनारस से बिलासपुर मुण्डन कार्यक्रम मे सम्मिलित होने जा रहे थे।बनारस अम्बिकापुर मार्ग पर रविवार को बनारस से
बिलासपुर जा रही फारच्यूनर कार अनियत्रित होकर बभनी थाना के परसाटोला मे पेड़ से जा टकरायी।जिससे 35 वर्षीय अभय मिश्रा पु्त्र नरेन्द्र देव मिश्रा गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायल को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया।वही कार मे सवार 38 वर्षीय अभिषेक मिश्रा पुत्र नरेन्द्र देव मिश्रा 30 वर्षीय आचल मिश्रा,35 वर्षीय रंजिता मिश्रा निवासी गण बनारस को मामुली चोट आयी है। गाड़ी मे इनके अतिरिक्त चार बच्चे भी सवार थे सभी सुरक्षित है।दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलो का उपचार काराया गया। गम्भीर रूप से घायल अभय मिश्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में ले जाया गया जहां सिर में गंभीर चोट होने के कारण ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जहां परिजनों के द्वारा बभनी में स्थित काशी मेमोरियल सर्जिकल सेंटर में उपचार कराया गया जहां राहत मिलने के बाद वाराणसी ले जाया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal