
दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर में आज अधिवक्ताओं का दस्ता रेलवे के परिचालन बरवाडीह, गढ़वा, रांची,चोपन, लखनऊ, आदि के बीच संचालित बंद पड़े ट्रेनों को पूर्ण संचालन कराए जाने के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के नाम ज्ञापन पत्र उप जिलाधिकारी दुद्धी को सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए ज्ञापन मे गढ़वा रोड नगर उंटारी विंढमगंज दुद्धी नगर, रेणुकूट तथा चोपन के मध्य आदिवासी नक्सल,बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा न केवल गोमो चोपन गाड़ी नंबर 053343 अप/053344 डाउन सवारी गाड़ी चलाई जाती रही थी, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक आने जाने के लिए त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस एकमात्र जनता के लिए आवागमन का व्यवस्था रेलवे द्वारा जारी था। जिसे रोका दिया गया है,साथ हीं झारखंड की राजधानी रांची तक आने जाने के लिए चोपन रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जा रही थी रोका गया,तीनों ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है, जबकि अन्य स्थानों पर रेलवे का परिचालन 19 जुलाई 2021 से बरवाडीह गोमो आदि स्थानों पर चलाए जाने का आदेश एवं निर्देश दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal