क्षेत्र का विकास मेरा प्रथम प्राथमिकता मान सिंह गोड़ ब्लाक प्रमुख म्योरपुरम्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सूपाचुआ में शनिवार को नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ का प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया जैसे ही नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख
का काफिला मेन रोड़ पर पहुचा दर्जनों की संख्या में इन्तेजार कर रहे ग्रामीण बधाई दे काफिला के पूरे साथ पूरे गांव में भृमण कर काफिला प्राथमिक विद्यालय परिसर में पहुँच एक जन सभा मे प्रवर्तित हो गयी। ग्राम प्रधान राजननरायन व ग्रामीणों ने माल्यापर्ण कर स्वागत
किया अपने सम्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी उन्होंने कहा कि आपके के बीच आपका बेटा,भाई,भतीजा ही इस बार प्रमुख बन कर आपके सवा में आया है सरकार के
तरफ से जो भी योजनाएं आएगी आप तक सीधे पहुचेंगी। इस दौरान समाज सेवी सुधीर कुमार,ग्राम प्रधान रामनरायण,बीडीसी राम किशुन,रूप लाल,राजेन्द्र प्रसाद,पूर्व प्रधान राम जीत,रामनरेश,दिनेस,राज कुमार गुप्ता,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal