जानदार और शानदार तरीके से अगस्त में मनेगा ‘सोसासं’ का स्थापना दिवस
————————————-
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सोनांचल की प्रमुख साहित्यिक संस्था ‘सोन साहित्य संगम’ के स्थापना दिवस पर संस्था के सदस्य कवि दिवाकर द्विवेदी ‘मेघ विजयगढी’ के न्यू कालोनी स्थित आवास पर शनिवार को देर शाम एक लघु काब्य गोष्ठी संस्था के उपनिदेशक वरिष्ठ साहित्यकार कवि सुशील कुमार ‘राही’ की
अध्यक्षता एवं संस्था के संयोजक राकेश शरण मिश्र के संचालकत्व में हुई। इस दौरान सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन और मां की वंदना कर गोष्ठी की शुरुआत की गई। फिर कवियों ने एक से बढ़कर एक काब्य पाठ करके श्रोताओं को काब्य रस में सराबोर कर दिया। जाने माने रचनाकार दिवाकर द्विवेदी ‘मेघ’ ने अपनी भावपूर्ण खूबसूरत कविता से सभी श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं कवि सरोज सिंह ने अपनी कविताओं की शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। गोष्ठी का संचालन कर रहे कवि एवम अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ‘गुरु’ ने कोरोना के भयावह समय में लोगो की परेशानियों व मजबूरियों को अपनी समसामयिक रचनाओं के माध्यम से उकेरते हुए श्रोताओं की तालियां बटोरी । अध्यक्षता कर रहे सुशील कुमार ‘राही’ ने अपने बेमिसाल गीतों से गोष्ठी में चार चांद लगा दिया। देर रात तक चली गोष्ठी के अंत मे सभी आगन्तुक कवियों और श्रोताओं का आभार प्रकट करते हुए संचालक व संयोजक राकेश शरण मिश्र ने बताया कि यदि कोरोना से स्थिति पूरी तरह सामान्य रही और जिला प्रशासन की अनुमति मिली तो अगस्त के प्रथम सप्ताह में पूर्व नियत संस्था का स्थापना दिवस को शानदार और जानदार तरीके से मनाया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal