तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन के मद्देनजर सुबह हुई सपा नेताओं की गिरफ्तारी

गुरमा- सोनभद्र- लगातार बढ रही महंगाई बेरोजगारी,पुलिस उत्पीड़न के अन्य मुद्दों को लेकर 15 जुलाई को जिले के तहसील मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी का प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गयी है। जिले के पुलिस विभाग के आला अफसरों के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के ओबरा विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर यादव, सपा नेता कमलेश यादव उर्फ नेता यादव, संजय यादव, कृष्ण मुरारी मौर्यसमेत कई पदाधिकारियों को चोपन पुलिस ने बृहस्पतिवार को सुबह घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये सपा नेता परमेश्वर यादव व कमलेश यादव उर्फ नेता यादव ने कहा कि अच्छे दिनों का वायदा कर सत्ता मे आयी भाजपा सरकार ने डीजल पेट्रोलियम पदार्थों समेत खाद्य वस्तुओं की तेजी से महंगाई बढा रही है जिससे गरीब समेत हर तपका परेशान है। सरकार बेरोजगार को रोजगार मांगने पर लाठी चार्ज कर पिटाई कर रही है, प्रदेश मे कानून व्यवस्था का राज नही रह गया है प्रदेश मे अराजकता का माहौल बना हुआ है विरोध करने पर पुलिस लोगो को फर्जी मुक़दमा लाद कर फंसा रही है। इसी को लेकर प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिले के सभी तहसीलो में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जिसे योगी सरकार असफल प्रयास करने मे लगी है अब प्रदेश की जनता जाग गयी है जिसे आगामी चुनावों मे जबाब देगी।

Translate »