वृक्षारोपण और कोरोना वैक्सीन जन जागरूकता अभियान के तहत निकाली गयी रैली

म्योरपुर/पंकज सिंहएकल अभियान के तत्वाधान में बुधवार को वृक्षारोपण व कोरोना वैक्सीन जन जागरूकता अभियान की गोष्ठी एव रैली का आयोजन किया गया। एकल अभियान के तहत म्योरपुर के बिरला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे कार्यकारणी अध्यक्ष अमरकेश सिंह की अध्यक्षता मे कोरोना वैक्सीन व वृक्षारोपण को लेकर गोष्ठी व पदयात्रा रैली निकाली गयी।इस दौरान रैली बिरला मन्दिर इंटर कालेज से म्योरपुर बाजर तक गयी।रैली मे वृक्ष धरा के भूषण है करता दूर प्रदूषण है ,धरती माता करे पुकारवृक्ष लगाकर करो श्रृगार नारे से म्योरपुर का बाजार गुजायमान हो गया। वापस फिर विद्यालय पहुच कर रैली गोष्ठी मे तब्दील हो गयी।इस दौरान गोष्ठी मे सोशल डिस्टेसिंग , टीकाकरण की जानकारी दी गयी।म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डा रंजन सिह ने टीकाकरण और संचारी रोग नियत्रण के बारे मे जानकारी दी।साथ ही सोशल डिस्टेसिंग के बारे मे भी बताया।डा श्री सिह ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद भी साफ सफाई ,मास्क,जरूरी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमरकेश सिंह जी ने प्रत्येक आचार्य को व ग्राम समिति को टीकाकरण के साथ वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिसर में वृक्ष लगाकर समापन किया गया।जिस में उपस्थित भाग विंध्याचल के भाग अभियान प्रमुख श्री अरविंद कुमार, दिनेश कुमार , अविनाश,विकास कुमार , गोविंद राम जी, छोटेलाल, प्रदीप, बुद्धि नारायण,राम सिंगार , जितेंद्र, देव कुमार, रमेश कुमार, हरिप्रसाद व आचार्य,मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन अंचल रेणुकूट के अंचल अभियान प्रमुख राजेश कुमार ने किया।

Translate »