भीम आर्मी ने नलखेड़ा थाने पर दिया आवेदन आरोपी के विरुद्ध किया थाने पर विभिन्न धाराओं के साथ एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍️ पत्रकार सुसनेर की रिपोर्ट
मो.9617717441
हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश आगर मालवा जिले के नलखेड़ा थाने की जंहा पर 13 जुलाई मंगलवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन नलखेड़ा के द्वारा शोशल मीडिया वाट्सएप पर भारत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब एंव भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण के खिलाफ शाजापुर के व्यक्ति विजेंद्र सिंह राजपुत के द्वारा अपमानजनक पोस्ट करने के साथ महेश मालवीय तथा संतोष कुमार कुल श्रेष्ठ के साथ मोबाइल पर व्यक्तिगत गाली गलौज कर जाती सूचक शब्द के साथ मारपीट की धमकी दी गई की गई जिसको लेकर नलखेड़ा थाने पर आवेदन दिया गया था। जिसके बाद नलखेड़ा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के साथ एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
आपको बता दे कि पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नलखेड़ा थाने पर फरियादी संतोष कुमार कुलश्रेष्ठ के द्वारा अपने साथियों के साथ पहुंचकर बताया गया कि में धरोला रोड़ नलखेड़ा रहता हूं। में स्टेशनरी की दुकान चलाता हुँ। इस महीने की दिनांक 10 जुलाई 2021 से शाजापुर के शोशल मीडिया वाट्सअप ग्रुप पर भीम आर्मी तथा भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद के विरुद्ध अनावश्यक अभद्र टिप्पणी भीम आर्मी नलखेड़ा के वाट्सएप ग्रुप पर मुझे मिली इस पर मैने 12 जुलाई को रात्रि 10.30 बजे अपने घर से मेरे मोबाइल नंबर से यह चेक किया तो शाजापुर के विजेंद्र सिंह राजपुत ने अपने वाट्सअप ग्रुप इमेज में गंदी गंदी गालिया भीम की डाली इस पर मेने विजेंद्र सिंह राजपुत के मोबाइल से बात की आप हमारे प्रमुख के खिलाफ गंदी गंदी गालिया ओर जान से मारने की धमकी क्यों दे रहे हो तो वो बोला कि तु बलाई का मुत है तेरे जैसे तो मेरे यंहा पर काम करते है ओर बोला की तेरा एड्रेस दे दे वंहा पर ही बंदुक लेकर आता हूं। ओर मुझे धमकी देने के साथ जाती सूचक गालिया देने लगा। जिसके बाद मेने मोबाइल काट दिया जिसके बाद दिनांक 13 जुलाई मंगलवार को अपने साथी महेश मालवीय, अरुण कुमार दशलानिया,जगदीश सूर्यवंशी को घटना बताकर इनके साथ थाने पर विजेंद्र सिंह राजपुत के विरुद्ध रिपोर्ट करवाने के साथ कानूनी कार्यवाही करवाने के लिये नलखेड़ा थाने पर पहुंचा। जिसके बाद नलखेड़ा थाने पर आरोपी विजेंद्र सिंह राजपुत के विरुद्ध शोशल मीडिया एंव एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।