सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से 17 जुलाई को आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इसमें प्रिटिंग आपरेटर व विभिन्न पद, कल्याणी सोलर पावर में सोलर एग्जीक्यूटिव, आईटी वर्कर व विभिन्न पद, स्कार्पिक्स इंडिया में बिजनेस सपोर्ट एग्जीक्यूटिव, आईटी सपोर्ट एग्जीक्यूटिव व विभिन्न पद,एग्जीक्यूटिव पद एवं प्राइवेट लिमिटेड,एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर आनलाइन आवेदन एवं भर्ती संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार नियोजकों द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर पर ही लिया जाएगा। आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर पाएंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal