
शक्तिनगर (सोनभद्र),
उत्तरप्रदेश सरकार के विकास के नाम पर भ्रष्टाचार के साथ कुछ कंपनी के द्वारा इस विकास को अपना मानकर लूट मचाई हुई हैं। इसी में एक गाँवर कंपनी है जो अपनी मनमानी से बाज नही आ रही है और उनके पेटीदारों द्वारा मानक के विपरीत कार्य करा रही है। सरकार द्वारा इस बन रहे रोड को PWD की देख रेख बनाया जा रहा है लेकिन मौके पर PWD के अधिकारी दिखाई नही देते जिसके वजह से मेटेरियल में मिलावट और मानक के विपरीत कार्य हो रहा है,, जहां आये दिन समाजसेवी, जनता और पत्रकारों के जरिये कई बार सरकार के नजर में लाने का प्रयास किया गया,,
लेकिन सरकार तथा सरकारी तंत्र कान में तेल और आँखों मे सुरमा लगाए बैठी है ,,,
गाँवर कंपनी द्वारा बनाये जा रहे रोड में जगह जगह जिस तरीके से पुलिया बनाया जा रहा है उससे आने वाले समय मे हादसों का जिम्मा कौन लेगा क्योंकि जो पुलिया बन रही है उसमें सीमेंट मासाला की जगह केवल बोल्डर और भस्सी भरा जा रहा है जहा बारिस की पानी का तेज बहाव भी होता है,
रोड के किनारे बन रहे नाली में बरसात का पानी घरों में जायेगा या जनता के घरों से निकल कर नाली में जायेगा ये ना ही ठीकेदार को पता है और ना ही PWD के अधिकारियों को पता है,,
नए बन रहे रोड से पुराने डामर रोड को उखाड़ कर बनाना था वही पुराने रोड को उखाड़े बिना ही उसी पुरानी रोड पर ही नए कारपेटिंग कर दी गई है।।
जल्दी जल्दी भस्सी भर कर ऊपर से मसाला डाल कर काम को पूरा कर दिया जा रहा है।
क्षेत्रीय जनता ने जिला प्रशासन व विभागीय उच्चाधिकारियों से शक्तिनगर अनपरा फोरलेन के निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने व कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal