समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| पिछले दो दिनों से दुद्धी विधायक हरिराम चेरों के नेतृत्व संभावित उम्मीदवारों के समर्थकों व उम्मीदवारों के कई चक्र वार्ता के बाद नाम वापसी की सहमति बन गयी , आखिरकार बूटबेड़वा की निर्दलीय उम्मीदवार नेहा जायसवाल पत्नी उदय जायसवाल ने आज शुक्रवार की दोपहर अपना नामांकन वापस ले लिया , जिससे भाजपा की रंजना देवी का लगभग निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया|

रंजना देवी के निर्विरोध निर्वाचन तय होने की स्थिति बनते ही भाजपाइयों में हर्ष मच गया,भाजपा पदाधिकारियों का उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया|सहायक निर्वाचन अधिकारी कुंजमोहन वर्मा ने बताया कि अभी एक पर्चा वापस हुआ है ,बुटबेडवा की नेहा देवी ने अपना नामांकन पर्चा वापस ले लिया है|उधर इसकी खबर लगते ही रंजना देवी के समर्थक पीडब्लूडी गेस्ट हाउस परिसर में नाचने गाने लगे , ढ़ेरों बम पटाखों को जलाकर ख़ुशी का इजहार किया ,समर्थकों ने निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार रंजना देवी को बारी बारी से फूल मालाओं से लाद दिया|इस दौरान प्रत्याशी के पति पूर्व जज राजन चौधरी , क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों,दिलीप पांडेय , मनोज सिंह उर्फ बबलु सिंह , सूरजदेव सेठ , कमलेश सिंह कमल ,रामेश्वर राय ,सुरेंद्र सिंह ,मोनू सिंह ,मनीष जायसवाल ,सुमित सोनी ,कुंदन कुमार के साथ तमाम भाजपा व अपना दल के कार्यकर्ता मौजूद रहें|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal