समर जायसवाल-

जमीन पर सो रही महिला को करैत सांप ने मुंह में काटा, नहीं बच पाई महिला।
(दुद्धी /सोनभद्र )खंड विकास अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली दुद्धी सोनभद्र में देर अज्ञात रात्रि को जमीन पर सो रही महिला रजवंती देवी उम्र लगभग 45 वर्ष पत्नी रामचंद्र निवासी उपरोक्त के घर में तकिए के नीचे कुंडली मारकर बैठे विषैला सर्प जहरीले सांप ने रजवंती के मुंह में देर रात्रि को काटा, घटना से अज्ञात महिला को प्रातः 3:00 बजे लोगों ने बेचैनी हालत में हाथ पैर पटकते पाया। मौके पर तकिए के नीचे सांप काटने के उपरांत अभी बैठा था लोगों को यह समझते देर नहीं लगी की महिला को सांप ने काटा है, सांप को लाठी से मारने के उपरांत सर्प की मौत हो गई।
मरीजे रजवंती को टैंपू से आनन-फानन में अस्पताल प्रातः लेकर पहुंचे, परंतु चिकित्सक से किसी ने संपर्क करने की बजाए शिक्षा व जागरूकता के अभाव में कई घंटे बाद संपर्क किए, जिससे महिला का शरीर विषैला होकर कैंपस में ही उसकी मौत हो गई, तत्पश्चात जनप्रतिनिधि समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य बघाडू प्रतिनिधि जुबेर आलम के पहुंचने पर लोग चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे तब तक उक्त महिला की मौत हो चुकी थी l परिजनों के द्वारा समय रहते चिकित्सक से संपर्क स्थापित किया गया होता तो शायद रजवंती को बचाया जा सकता था, बता दे रजवंती देवी ३ पुत्र और ३ पुत्रियां हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal