बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन गरीबों के उत्थान के लिये कृतसंकल्पित

डॉक्टर Ruby राज सिन्हा
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन

लखनऊ।बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन गरीबों के उत्थान के लिये कृतसंकल्पित है।घर-घर बैदेही एक मदद छोटी सी की सेवा कोविड-19 संक्रमण काल से पूर्व, पिछले 4 वर्षों से, समाज के लिए विभिन्न रूपों में चली आ रही है और आगे भी यह सेवाएं समाज के लिए निरंतर चलती रहे।जब कोविड-19 संक्रमण काल नहीं था तब भी बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की सेवाएं, झुग्गी झोपड़ी और मलिन बस्ती के बच्चों के लिए राशन, कपड़े , किताबें, दवाइयां, शिक्षा, निशुल्क सेनेटरी पैड, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता कार्यक्रम और रोजगार मुहैया कराने की मुहिम समाज के लिए चल रही थी,,, कोविड-19 के पिछले 2 वर्षों में भी एक मदद छोटी सी चल रही है और आगे भी अपनी सुविधानुसार और ईश्वर की कृपा से बैदेही की यह मदद ऐसे ही चलती रहेगी
इसी क्रम में 3 जुलाई को वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्षा डॉ रूबी राज सिन्हा ने गुडंबा थाने के पास बसी झुग्गी झोपड़ियों मलिन बस्ती में बच्चों को खाद्य सामग्री वितरण करके उनके चेहरे पर एक मुस्कान लाने की कोशिश की

Translate »