ब्रेकिंग न्यूज़। एनसीएल खड़िया प्रोजेक्ट में ओबी का मलबा ढहने से 2 लोगों की हुई मौत*

*एनसीएल खड़िया परियोजना मे,आउटसोर्सिंग कंपनी के ठेकेदारों की मिलीभगत से आए दिन क्षेत्र में होती हैं बड़ी दुर्घटनाएं*

सोनभद्र,शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनसीएल खड़िया प्रोजेक्ट में आज बुधवार को दोपहर में आउटसोर्सिंग का कार्य कर रही कंपनियों द्वारा,ओवी मलवा सारे नियम कानून को ताक पर रखकर ओवी डंप किया जाता है,जिसके कारण हमेशा ओवी का मलवा क्षेत्र में घरों में तांडव मचा रहता है, जिससे आज कोई लोगों के परिवार में मातम छा गया, आखिर जिम्मेदार कौन,इससे पूर्व में लगातार हमारे द्वारा अपने अखबार के माध्यम से अधिकारियों को सूचना दिया गया ओवी के मलबा कभी भी ढह सकता है,जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है,लेकिन आज वही हुआ जो हमने संदेह जाहिर किया था,अगर समय रहते शासन प्रशासन एनसीएल के आला अधिकारी हमारे, द्वारा 2 दिन पहले प्रकाशित किए गए खबरों पर अमल किए होते तो शायद आज यह मौत का तांडव नहीं होता,आखिर इस मौत के तांडव का जिम्मेदार कौन है पूरी खबरों को विस्तार से अगले कड़ी में,,

Translate »