सोनभद्र। वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे विश्व में हो रहे नरसंहार से हाहाकार मचा हुआ हैं। प्रया: सभी देशों में मानव भयातुर हो किंकर्तव्य विमूढ़ हो चुके हैं। ऐसे में इस भयानक महामारी से बचाव हेतु सरकार बार बार हमें मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने जैसे उपायों का प्रयोग करने हेतु सभी को जागृत कर रही है। उसी
परिपेक्ष में लायन्स क्लब ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को महामारी से बचाव रखने हेतु बीड़ा उठाया हैं। लायंस क्लब के सेक्रेटरी विमल अग्रवाल ने बताया है कि क्लब से जुड़े पदाधिकारी विभिन्न गांवों में को जागरूक करते हुए मास्क एवं अन्य उपयोगी सामग्री वितरित कर रहे हैं। उनका कहना है कि ‘कोरोना से बचाना हैं, भारत से भगाना हैं।’ श्री अग्रवाल ने बताया है कि मंगलवार को गौरहीं गांव में कोरोनावायरस से बचाव हेतु माक्स वितरित कर लायंस क्लब रावर्ट्सगंज प्रेसिडेंट किशोरी सिंह साथ में लायन राधिका सिंह, लायन आशु सिंह, लायन कृष्ण कुमार सिंह, सेक्रेटरी विमल अग्रवाल एवं दया सिंह ने जनता को जागृत करते हुए यह संदेश दिया कि –
देश को बचाना हैं,
कोरोना को भगाना है।
दो गज की दूरी,
मास्क हैं जरूरी।