समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र|जेई संगठन ,टीजी 2 विद्युतकर्मी कार्रवाई की मांग पर कोतवाली में अड़े,कार्रवाई ना होने पर पूरे सोनभद्र की विद्युत आपूर्ति बंद करने की दी चेतावनी

लाइन फाल्ट पर सोमवार की रात्रि साढ़े 9 बजे उपकेंद्र पर पहुँच कर हुई थी मारपीट
संविदा विद्युत कर्मी रजखड़ निवासी विमिलेश कुमार की हुई थी पिटाई
आज सुबह न्यू दुद्धी फीडर पर प्रदर्शन के दौरान जेई महेश कुमार के साथ टीजी 2 कर्मियों में अनिल सिंह , एसएन पाठक ,ओम प्रकाश ,विंध्य बिहारी ,प्रेम सागर संविदा लाइनमैनो में बुद्धदेव ,रामकुमार , ,विजय ,उमेश मौजूद रहें|
बता दे कि घटना से क्षुब्ध विद्युत कर्मी कल रात्रि में ही विद्युत कर्मी लामबंद हो गए थे और पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी थी ,जो कोतवाल पंकज कुमार सिंह के कार्रवाई के आश्वासन पर विद्युत आपूर्ति चालू किया था|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal